Hindi joke
[पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी,
आरती की थाली मेरे सामने आने पर,
मैंने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला ।
वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी ।
मेरे कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर मेरी ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया ।
मैंने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया ।
मुझे अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई ।
बाहर निकलते समय मैंने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,
तब उन्होंने बताया कि 10 का नोट निकालते समय 2000 का नोट मेरी ही जेब से गिरा था,
जो वे मुझे दे रही थी ।
😅😅😆😘😘🙅😘🙅😘🙅
#बोलो_सत्यनारायण_भगवान_की_जय🙋!!
एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई...
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
.
मैडम 72.74 रूपये
.
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 62.71 रुपये लीटर दे रहा है
घोर सन्नाटा
(बाजू में डीजल की मशीन थी )
😜 😜 😜
भाभी के कमरे से देवर,
जीजा के कमरे से साली,
साली के कमरे से पड़ोसी,
पड़ोसी के कमरे से ननंद निकल रहे हैं,
मगर सीरियल का नाम है "पवित्र रिश्ता"।😂😂
वाह रै तेरी Maya ...........
Star Plus..😂😂😂😂
एक काणा लड़का एक अंजली नाम की लडकी से चुपके-चुपके बहुत प्यार करता था
👩❤💋👩👩❤💋👩👩❤💋👩👩❤💋👩👩❤💋👩👩❤💋👩👩❤💋👩👩❤💋👩
एक दिन उसने अंजली से कहा:- मैं तुमसे बहुत प्या र करता हूँ ।
😘😘😘😘😘😘😘😘😘
अंजली बोली:- पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकती तुम बहुत गरीब हो, एक आंख से काणे भी हो और मेरी जो इच्छा है इसे पूरा नहीं कर पाओगे ।
😾😾😾😾😾😾😾😾😾
लड़का बोला:- मैं कोशिश करूंगा तुम्हारी हर इच्छा पूरी करने की।
🚶🏃🚶🏃🚶🏃🚶🏃🚶🏃
पर अंजली ने एक ना सुनी और वहां से चली गई ।
.
.
फिर कुछ साल बाद उस अंजली की शादी एक बिजनेसमैन से हो
गई ।
👫👫👫👫👫👫👫👫👫
उस की हर इच्छा पूरी होती थी, उसका पति बहुत बड़ी फैक्ट्री का मैनेजर था ।
👮👮👮👮👮👮👮👮👮
एक दिन फैक्ट्री में पार्टी थी तो उसमें अपनी पत्नी अंजली को भी लेकर गया और फिर उसने अपनी पत्नी अंजली को अपने बॉस से मिलवाया ।
🗣👤🗣👤🗣👤🗣👤🗣👤🗣👤🗣👤🗣👤
उसकी पत्नी देख कर हैरान हो गई, क्योंकि वह वही काणा लड़का था जिसने उसे प्रपोज किया था ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
फिर उसके पति ने अपने बॉस के बारे में बताया यही मेरे बॉस है और मेरे बॉस 5,000 करोड़ का टर्नओवर हर साल करते हैं ।
फिर उस अंजली के पति को उसके एक दोस्त ने बुला लिया ।
और अंजली वहीं अपने पति के बास के सामने रुक गई
अंजली बोली:- आप वही हो ना जो मुझसे शादी करना चाहते थे ?
.
.
.
.
लड़का बोला:- हां मैं वही हूं ।
..
..
..
..
फिर अंजली बोली:- मैंने बहुत बड़ी गलती की जो आप पर विश्वास नहीं किया आई एम सॉरी
लड़का बोला:- कोई बात नहीं ।
फिर अंजली बोली:- आपने शादी की?
लड़के ने कहा:- नहीं अब मेरा कोई शादी करने का इरादा नहीं है
*अब लड़की मन ही मन पछता रही थी*
.
.
.
*जानते हो वो अरबपति बिजनेसमैन लड़का
आज किस नाम से जाना जाता है .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
**बाबा रामदेव**
और उस अंजली की याद मे उसने अपने प्रोडक्ट का नाम रखा
"पतंजली" (पट अंजली )
अब अकेले अकेले हँसो मत ..
आगे भेजो ओर अपने दोस्तो को भी हँसाओ।
सारी कहानीयाँ प्रेरणादायक नही होती,
कुछ कहानी सीर्फ हँसने के लीए भी होती है। "जय कृष्ण दुबे"
और स्वस्थ रहने के लिए हँसना भी जरूरी है।।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें