Jokes husband wife and more
कल रात एक मच्छर कान के पास आकर गुनगुनाया-
भाईजी नवरात्री कब ख़त्म होंगी ?
मैंने कहा क्यों भाई ?
तो बोला भाई जी आपके ख़ून में अल्कोहल कम हो गया है, वो सुरूर नही आ रहा पहले जैसा ।
😂😜😷
🙅वाइफ - हर सफल आदमी के
पीछे एक औरत होती है,
जैसे तुम्हारे पीछे मैं हूँ !
👨हसबैंड - जब एक औरत से इतनी
सफलता है तो सोच रहा हूँ, ...
दो तीन और रख ही लूँ !!
😝😝😝😝😅😝😝😝😝
हसबैंड और वाइफ एक प्लेट में पानी पूरी खा रहे थे, आँखों में आँखें डाल कर..।
वाइफ (शरमाते हुए): ऐसे क्या देख रहे हो..?
हसबैंड: थोड़ा आराम से खा... मेरी बारी ही नहीं आ रही है...!!
😛😝
*बीवी का दिमाग*:
बीवी गांव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है !!!!
😝
😝
*आप उस दिमाग को जानना चाहते हैं ना..*
➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो...
💁 - "चावल नया था,"
➡रोटियाँ कड़क हो गई तो...
💁- "कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं दिया,"
➡चाय ज्यादा मीठी हो गयी...
💁 - "शक्कर ही मोटी थी"
चाय पतली हो गयी तो ...
💁"दूध में पानी ज्यादा था,"
➡शादी या किसी Function में जाते समय...
💁 - "कौन सी साड़ी पहनूं ?"
"मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं है !"
➡घर पर जल्दी आ गए तो...
💁 -"आज जल्दी कैसे आ गए ?"
➡लेट हो गए तो....
💁 - "इतने वक़्त तक कहाँ थे ?"
➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो...
💁- "तुमको सभी फंसा देते हैं" ...
➡महंगी लाई तो...
💁-"तुमको किसने कहा था लाने को ?"
➡खाने की तारीफ़ कर दो तो...
💁 - "मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ ."
➡खाने को गलत कहा तो...
💁 - "तुमको तो मेरी कदर ही नहीं"....
➡कोई काम करो तो...
💁 - "एक काम कभी ढंग से करते नहीं..".
➡और न किया तो...
💁 - "तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने वाला."..
नुस्खा यह है कि...👇
1 )खुद का ध्यान रखें,
2) शांत रहने का प्रयास करें.
3) डरना नहीं,
4) ईश्वर आपके साथ है...
सभी विवाहित पुरुषों को प्रेषित😜
नोट: बीवी ने मैसेज पढ़ा तो इसके जिम्मेदार आप खुद। _-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें