"ओ यारो " दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों का मुख्या गान

"ओ यारो " दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों का मुख्या गान आज प्रस्तुत कर दिया गया, आस्कर अवार्ड विनर ऐ . आर . रहमान  के द्वारा कृत  राष्ट्र मंडल खेलो का मुख्या गान आज रहमान के द्वारा और उन्ही की आवाज में गुडगाँव में  प्रस्तुत कर दिया गया, 
सुर सम्राट ऐ . आर रहमान ने  पांच मिनट तक गाने को गया और दिल्ली की मुख्या मंत्री  शीला दिख्चित   की मोजुदगी में इस गाने को प्रस्तुत किया गया , इस अवसर पर भूपेंदर सिंह हुदा और कॉमन वेल्थ खेलो कमिटी के अध्यछ कलमाड़ी भी वह मौजूद थे ,   देर से ही सही , अन्तत काफी अटकाव के पश्चात इस गाने को परस्तुत किया गया..

टिप्पणियाँ

  1. सही कहा दीपक जी की कुछ तो पूरा हुआ ... लेकिन लगता नहीं है की ये लोगो की जुबान पद चढ़ पायेगा ...
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी साहित्य का इतिहास लेखन में समस्या

हिंदी साहित्य का इतिहास लेखन की परंपरा शिव सिंग सेंगर KA शिव सिंह सरोज