Hindi jokes whatsapp

रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान
बन्द ही कर रहा था कि एक 🐕कुत्ता दुकान में आया ..
,
उसके मुॅंह में एक थैली थी, जिसमें सामान की
लिस्ट और पैसे थे ..😛👇
,
दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस
थैली में भर दिया ...😛
,
🐕कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया😍
,
दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे
पीछे गया ये देखने की इतने समझदार
🐕कुत्ते का मालिक कौन है ...😛
,
🐕कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा, थोडी देर बाद
एक बस आई जिसमें
चढ गया ..😂😁
,
कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे
कर दी, उस के गले के बेल्ट में पैसे और
उसका पता भी था😛
,
कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट 🐕कुत्ते के गले के
बेल्ट मे रख दिया😍
,
अपना स्टाॅप आते ही 🐕कुत्ता आगे के दरवाजे पे
चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर
को इशारा कर दिया
और बस के रुकते ही उतरकर चल दिया ..😛😍
,
दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था ...
,
कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे
२-३ बार खटखटाया ...😍😍
,
अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से
उसकी पिटाई कर दी ..😛😛
,
दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा .. ??😛😛
,
मालिक बोला .. "साले ने मेरी नींद खराब कर दी,
✒चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा"😛
,
,
जीवन की भी यही सच्चाई है .. 😛😍
,
आपसे लोगों की अपेक्षाओं का
कोई अन्त नहीं है ..😛
,
जहाँ आप चूके वहीं पर लोग बुराई निकाल लेते हैं और पिछली सारी अच्छाईयों को भूल जाते हैं ..😛😍
,
इसलिए अपने कर्म करते चलो, लोग
आपसे कभी संतुष्ट नहीं होएँगे।।😍
,
अगर दिल को छुआ हो तो शेयर जरूर कीजियेगा 👍

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी साहित्य का इतिहास लेखन में समस्या

हिंदी साहित्य का इतिहास लेखन की परंपरा शिव सिंग सेंगर KA शिव सिंह सरोज

HONDA ACTIVA WITH CNG KIT DELHI PRICE AND REVIEW